Monday, 31 October 2016

हरी मिर्च खाने के 7 बड़े फायदे – 

Green Chilli Health Benefits

Green Chilli yaani Hari Mirch ke benefits ke baare me jaaniye हरीमिर्च की डंडियों को तोड़ देने पर वह बहुत दिनों तक ख़राब नहीं होती | इस मिर्ची में एंटी ऑक्सीडेंट्स तत्व होते हैं | जो कैंसर की रोकथाम करते हैं | labh or fayde in hindi – हरी मिर्ची में Vitamin C भी होता हैं | एक ताज़ी हरी मिर्ची एक नारंगी के बराबर होती हैं | हरिमिर्ची आँखों की रोशनी बढ़ाने में भी सहायक होती हैं |

मधुमेह में होगा फायदा

लाभ और फायदे – दो हरिमिर्ची ढांढ सहित, बिना काटें एक ग्लास पानी में रात को डालदे, सुबह भूखे पेट शौच कर के मिर्च निकालकर पानी पि जायें | यह सप्ताह में एक बार पियें | इस तरह चार सप्ताह तक पानी पिएं मधुमेह सामान्य हो जायेगा |

कैंसर में भी करती हैं लाभ

यह केंसर की कोशिकाओं को मारने में भी सक्षम पाया जाता हैं |

मोटापा काम करे

  • भोजन के साथ रोजाना हरीमिर्च खाने से मोटापा भी क़म होता हैं |

लम्बाई बढ़ानी हो तो

  • वैज्ञानिकों के हिसाब से अगर आपकी लम्बाई क़म हैं तो रोजाना नियम से मक्का का भुट्टा कोयले की आग पर सेंक कर नमक लगा कर हरिमिर्ची के साथ खाइये | hari mirch lambai badhne me labh deti hain k fayde.

जलना (जले हुए घाव)

हरिमिर्ची में पानी डालकर पीसकर जले हुए पर लैंप करने से जलने वाली जगह ठीक हो जाती हैं |

मलेरिया बुखार भगाए

एक हरिमिर्ची के बिज निकालकर, बीजरहित खोले को मलेरिया आने के दो घंटे पहले अंगूठे में पहना कर बाँध दें इस तरह 2-3 बार बांधने से मलेरिया बुखार आना बंद हो जाता हैं |

दमा ख़त्म करे 

दमा के रोगियों को ताजा हरिमिर्ची का एक चम्मच रस रोजाना सुबह शहद के साथ मिलाकर देने से लाभ होता हैं | अगर यह उपचार शुरुआत में ही कर लिया जाये तो यह रोग स्थाई रूप से समाप्त हो सकता हैं | यह उपचार बदलते मौसम में ज्यादा उपयोगी होता हैं |

No comments:

Post a Comment